छत्तीसगढ़

CG – पहाड़ में सजी थी महफिल : 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस का जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 11 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है, जिनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है।

दरअसल, सरसीवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पहाड़ी पर जुआ खेलते 11 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके पास से 80 हजार नगद, ताश पत्ती और तिरपाल बरामद किया गया है। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को रिहा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, सरसीवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अमलीडीह पहाड़ी पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 80 हजार नगद, ताश पत्ती और तिरपाल बरामद की गई है। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया।

Related Articles

Back to top button