CG – आत्मानंद स्कूल में घटी भयावह घटना, स्कूल की छुट्टी होने के बाद क्लास रूम रह गई पहली कक्षा की छात्रा, तालाबंद कर चला गया कर्मचारी, फिर जो हुआ……

कांकेर। कांकेर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक लापरवाही के चलते पहली कक्षा की एक छात्रा कक्षा में ही रह गई और निरीक्षण किए बिना ही कक्षा में तला लगा दिया गया। बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो स्कूल जाकर परिजनों ने जानकारी जुटाई। स्कूल के कमरे के अंदर से रोने की आवाज सुन उन्होंने स्कूल स्टाफ को सूचित किया तब जाकर ताला खुला और बच्ची को निकाला जा सका। पूरा मामला पखांजूर ब्लॉक का है।
पखांजूर ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरणगढ़ में ग्राम पीवी –8 निवासी गुंजन मंडल पहली कक्षा की छात्रा है। वह रोजाना स्कूल बस से स्कूल आती जाती है। पर जब सोमवार को छात्रा स्कूल से वापस नहीं आई तो परिजनों ने छात्रा की तलाश शुरू की। आसपास खोजने के बाद शाम को करीबन 5 बजे स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल में कमरे के अंदर से छात्रा के रोने की आवाज आई। परिजनों के द्वारा सूचना देने पर शिक्षिका और चपरासी ने स्कूल आकर ताला खोलकर छात्र को निकाला।
छात्रा को क्लास में नींद आ गई थी और वह सो गई थी। जिसके चलते वह छुट्टी के बाद घर नहीं आ सकी। स्कूल बंद करते समय चपरासी और शिक्षकों ने भी ध्यान नहीं दिया और ताला लगा कर चले गए। इस संबंध में परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि छात्रा डर कर बेहोश हो जाती तो उन्हें उसके रोने की भी आवाज सुनाई नहीं देती। या फिर उन्हें यदि स्कूल पहुंचने में देर हुई होती तो भी कोई अनहोनी घट सकती थी। इसके लिए उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।



