CG – बलौदाबाजार हिंसा मामले में उप जेल में बंद बड़ी संख्या में कैदियों को अन्य जेलों में किया शिफ्ट, सामने आई ये बड़ी वजह.…
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की उप जेल से बड़ी संख्या में कैदियों को राज्य के अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि शिफ्ट किए गए अधिकांश कैदी 10 जून 2024 को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय में आगजनी की घटना में शामिल थे।
बड़ी घटना होने का था खतरा
सूत्रों के अनुसार, जेल से शिफ्ट होने वाले कैदियों की संख्या 21 है, जिन्हें रायपुर, जगदलपुर और दुर्ग की जेलों में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इन कैदियों के बीच जेल में गुटबाजी बढ़ रही थी, जिससे बड़ी घटना होने का खतरा था। लिहाजा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन्हें अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है। हालांकि, अधिकारीक तौर पर इस शिफ्टिंग के वास्तविक कारण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि जेल में गुटबाजी बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है।
पहले भी की गई इस तरह की शिफ्टिंग
उपजेलर अभिषेक मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जो सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर की जाती है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की शिफ्टिंग की गई है, और इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है।