छत्तीसगढ़

CG – बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग, धमाकों से दहल उठा इलाका, आसमान में उठे काले धुएं के गुबार, इलाके में मची अफरा-तफरी……

बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मोपका स्थित बिजली सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई है। आग लगते ही सब स्टेशन से काले धुएं का घना गुबार उठने लगा, जो दूर-दूर तक दिखाई दिया। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं एहतियातन आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित की गई है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

बिलासपुर शहर के मोपका क्षेत्र में तोरवा धान मंडी के पास 25 साल पुराना बिजली विभाग का पावर सप्लाई सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन की क्षमता 480 मेगावाट की है। इस सब स्टेशन से रोजाना 320 मेगावाट बिजली की सप्लाई शहर के कई हिस्सों और ग्रामीण इलाकों में दी जाती है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सब स्टेशन से शहर के आधे हिस्से में बिजली सप्लाई होती है। यहां आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से सब स्टेशन में धमाके होने लगे। धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं पूरा इलाका धुएं से ढक गया। आग की लपटें और धुआं दूर–दूर तक दिखाई दे रहीं हैं।

आगजनी की सूचना लगते ही अग्नि शमन एवं नगर सेना विभाग की फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए एनटीपीसी और एसईसीएल की भी दमकलों को बुलवाया गया। 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। आसन का जताई जा रही है कि ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। वही आग लगने की सूचना पर सीएसपीडीसीएल के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक किसी भी के झुलसने या जनहानि की खबर नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button