अन्य ख़बरें

CG – रायपुर से परीक्षा दिलाकर आ रहे युवक कों कार नें मारी जोरदार टक्कर एक की मौत एक गंभीर पढ़े पूरी ख़बर

सरायपाली//रायपुर से वार्ड बॉय की परीक्षा दिलाकर अपने गांव लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई ,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।यह हादसा रविवार की शाम जगदीशपुर ओवरब्रिज के पास हुआ, जब दोनों रायपुर से परीक्षा दिलाकर अपने गांव लौट रहे थे।

मिली जानकारी अनुसार, ग्राम चकरदा निवासी ठण्डाराम पटेल और मनोज पटेल दोनों रविवार, 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 4 बजे मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 06 जी यू 4742) से रायपुर वार्ड बॉय की परीक्षा दिलाने गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों शाम को रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे। लगभग शाम 6.30 बजे के आसपास जब वे जगदीशपुर ओवरब्रिज के आगे पहुंचे, उसी समय रॉंग साइड में आ रही कार (क्रमांक ओडी 17 डी 7555) के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुए मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

इस हादसे में ठण्डाराम पटेल के माथे, दाहिनी भुजा और दोनों तरफ पेट में गंभीर चोटें आईं, जबकि मनोज कुमार के बाएं हाथ और मुंह में चोट लगी।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल बसना लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद ठण्डाराम पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद चांपा के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटे ठण्डाराम का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने थाना सरायपाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ 184-LKS, 106(1) बीएनएस,125(a)बीएनएस, 281बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button