छत्तीसगढ़

CG – 24 घंटे तक उफनदी नदी में फंसा रहा युवक, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर वायु सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो…..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मौत और जिंदगी के बीच फंसे एक युवक को आखिरकार सुरक्षित निकाल लिया गया। युवक तेलावर्ती गांव में शिप्रा नदी किनारे फंस गया था, जिसका 24 घंटे बाद सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। युवक को पहले मोटर बोट से रेस्क्यू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन मौके पर काफी अधिक चट्टान और पत्थर मौजूद होने के चलते प्रयास असफल रहा। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से युवक का रेस्क्यू किया। मौके पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौजूद रही।

बता दें, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के कई गांवों के जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गए हैं। प्रशासन की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। डूब क्षेत्रों के रहवासियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

Sukma Rescue Video

Related Articles

Back to top button