CG – आम आदमी पार्टी ने बस्तर जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…

आम आदमी पार्टी ने बस्तर जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जगदलपुर। आज बस्तर जिले में आम आदमी पार्टी ने किसानों को हो रही खाद, डीएपी और उर्वरक की भारी किल्लत व कालाबाजारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी। प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है, और बस्तर में खुलेआम उर्वरकों की कालाबाजारी जारी है।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि खेती के सीजन में किसानों को खाद और डीएपी जैसी आवश्यक वस्तुएँ समय पर और सरकारी दरों पर नहीं मिल रही हैं। किसान ब्लैक मार्केट से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। कई बार खाद डालने के बाद भी फसल की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे किसान मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने बताया कि इस विषय में पूर्व में भी जिला प्रशासन और सरकार को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन के कुछ बड़े अधिकारी भी कालाबाजारी करने वालों के साथ मिले हुए हैं।
पार्टी पदाधिकारी तांती राम पोयम ने कहा कि बस्तर के किसान आज डबल मार झेल रहे हैं—एक तरफ बाढ़ से नुकसान, दूसरी तरफ खाद की किल्लत। लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है।
आप नेता समीर खान ने कहा कि बस्तर संभाग में हालात और भी खराब हैं, वहाँ के किसान भी बेसहारा महसूस कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने आज 4 सितम्बर को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाई गई और किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
पार्टी का साफ संदेश है: “किसानों के हक की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ी जाएगी।”कार्यक्रम में आप नेता समीर खान, आरती पटनायक, दांती पोयम, जोगाराम, गुड़ी, राकेश कश्यप, संजय कुमार, मुकेश लहरें, आवेश खान, और भी कार्यकर्ता मौजूद थे।