CG – आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के वार्डों में किया जनसंपर्क…
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA1443.jpg)
आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के वार्डों में किया जनसंपर्क
जगदलपुर। आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान ने जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान वार्डों में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिला। गरीबों और माताओं का आशीर्वाद लेकर समीर खान ने विश्वास जताया कि जनता इस बार परिवर्तन का मौका देगी।
स्थानीय निवासियों ने भाजपा और कांग्रेस की नगर निगम नीति को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि वर्षों से दोनों पार्टियों की अनदेखी और असफल नीतियों के कारण नगर की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इसलिए जनता इस बार आम आदमी पार्टी को एक नया विकल्प मानते हुए समर्थन देने के लिए तैयार है।
आम आदमी पार्टी ने विश्वास जताया कि जगदलपुर की जनता के आशीर्वाद से नगर निगम चुनाव में इस बार सकारात्मक बदलाव होगा।