CG – आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक बैठक बीजापुर में संपन्न, गांव-गांव तक पहुंचाने का लिया संकल्प…

आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक बैठक बीजापुर में संपन्न, गांव-गांव तक पहुंचाने का लिया संकल्प
बीजापुर, बस्तर। आज बीजापुर जिले में आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बस्तर संभाग, विशेषकर बीजापुर जिले में संगठन को मजबूत करना और गांव-गांव तक आम आदमी पार्टी की नीतियों और विचारधारा को पहुंचाना था।
पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम लोगों के हक और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली और पंजाब में जो क्रांति लाई गई है, वैसी ही क्रांति बस्तर में भी लाई जाएगी।”
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी ब्लॉक, सेक्टर और मंडल स्तर पर सांगठनिक विस्तार करेगी और हर गांव में जाकर नए लोगों को जोड़ेगी। बैठक में उपस्थित नेता बलू भवानी ने कहा, “हम बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। दलित, आदिवासी, पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मूलभूत अधिकार दिलाना हमारा उद्देश्य है।”
महिला नेता रंजीता मुढ़मा ने कहा कि बस्तर की महिलाओं के लिए भी संगठन विशेष योजना बनाएगा ताकि उन्हें भी पार्टी में नेतृत्व करने का अवसर मिल सकें। युवा नेताओं सतीश मंडावि और अनिल दूरगम ने युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में और भी कई पदअधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, बलू भवानी समीर खान (संघटन मंत्री आम आदमी पार्टी) राकेश कश्यप, अनिल, सहदेव मोरल, मंगलू सोढ़ी, रंजीता,रोहित यालम,भूपत दुर्गम और भी कार्यकर्ता उपस्थित थे।