छत्तीसगढ़

CG – आम आदमी पार्टी के विजयी सरपंच 21 वर्षीय अतियुवा जोगाराम पोयम ने ली शपथ…

ग्राम पंचायत मिचनार 2 में पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

आम आदमी पार्टी के विजयी सरपंच 21 वर्षीय अतियुवा जोगाराम पोयम ने ली शपथ

बस्तर। ग्राम पंचायत मिचनार 2 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच और पंच प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जोगाराम पोयाम ने सरपंच के रूप में शपथ ली और साथ ही पंचायत के सभी निर्विरोध निर्वाचित पंचों ने भी शपथ ली।

सरपंच जोगाराम पोयाम ने अपने संबोधन में कहा, “यह जीत पंचायत की जनता के विश्वास की जीत है और हम इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होते हुए, पार्टी की नीतियों और अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पंचायत स्तर पर शासकीय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा। हम पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करेंगे और स्थानीय समस्याओं का समाधान करेंगे।”

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मीचनार घाटी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए विशेष ध्यान देने की बात भी कही। “हमारा लक्ष्य मीचनार घाटी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे न सिर्फ पंचायत बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।”

सरपंच जोगाराम पोयाम ने आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव तरुणा साबे को भी विशेष धन्यवाद दिया, जो सदैव उनके मार्गदर्शक रही हैं। उन्होंने कहा, “प्रदेश सचिव तरुणा साबे के मार्गदर्शन और सलाह से हम भ्रष्टाचार मुक्त, विकासशील पंचायत के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे।”

शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक और क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी विजयी प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन किया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव तरुणा साबे ने दी सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव तरुणा साबे ने बस्तर ज़िले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थित सरपंच और पंच प्रत्याशियों की शानदार जीत पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पार्टी की नीतियों की विजय है।

उन्होंने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के दिखाए रास्ते पर चलकर, हम इस पंचायत क्षेत्र में सच्चे बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाना है। हम सुनिश्चित करेंगे कि पंचायत में पारदर्शिता हो, विकास के काम सही तरीके से हों और हर एक नागरिक को सरकारी योजनाओं का फायदा मिले।”

विजयी प्रत्याशियों के नाम :

जोगाराम पोयाम – सरपंच, आरती कवासी – उपसरपंच एवं पंच पद पर आम आदमी पार्टी समर्थित जुगल कश्यप, बीडू कश्यप, सुकराम बघेल, टिंगरी कश्यप, सोमडी कर्मा और शांति पोडयामी कुल सात लोगों ने जीत दर्ज़ किया है।

तरुणा साबे ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण समारोह की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित होंगे।

आम आदमी पार्टी की यह नई टीम पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था और अन्य समस्याओं को समाप्त करने के लिए काम करेगी और सशक्त पंचायत बनाने की दिशा में काम करेगी।

नवनिर्वाचित सरपंच जोगाराम ने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताएँ साझा करते हुए कहा कि :

स्कूल की छत का मरम्मत : उन्होंने बताया कि स्कूल की छत टूटी हुई है, और बारिश के दौरान बच्चों को खड़ा रहना पड़ता है जिससे पढ़ाई में समस्या होती है। इस समस्या को शीघ्र सुलझाया जाएगा और छत को जल्द ठीक किया जाएगा।

मारिगुडा पारा तक सड़क निर्माण : पंचायत भवन से मारीगुडा पारा तक सड़क निर्माण कार्य में मुरमीकरण कराया जाएगा ताकि सड़क की स्थिति बेहतर हो और लोगों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।

नाली निर्माण कार्य : गांव में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा।

मनरेगा के तहत रोजगार : प्रत्येक पारा में मजदूरों को मनरेगा कार्य के तहत 150 दिन रोजगार प्रदान किया जाएगा ताकि श्रमिकों को आय का स्रोत मिल सके।

राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन : जो लोग राशन कार्ड से वंचित हैं और जिन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, उनका सर्वे कर जल्द लाभ दिया जाएगा।

इन सभी कार्यों को उनके पंचायत की प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा, जिससे गांव में समग्र विकास संभव हो सके।

Related Articles

Back to top button