CG Accident ब्रेकिंग : 50 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, 7 से ज्यादा यात्री घायल, मौके पर मची चीख पुकार……

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 7 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने बस चालके के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बस चालक की लापरवाही का खामीयाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा है। दरअसल, चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में 7 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से 50 यात्रियों को लेकर बस झारखंड के जपला जाने के लिए निकली थी। रात 8 बजे के आसपास जब बस गेरसा-आमापाली के बीच पुल के पास पहुंची थी तो चालक की लापरवाही के कारण सड़क किनारे पलट गई और बस पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इधर सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



