CG Accident ब्रेकिंग : बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, दो की हालत गंभीर, मौके पर मची चीख-पुकार……

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे हैं बच्चों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
यह घटना भांसी थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह पिकअप वाहन बस्तर ओलंपिक के 20 से 25 बच्चों को लेकर धुरली गांव से भांसी की ओर जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पटल गया। इसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए राहत बचाव कार्य शुरु किया और घायल बच्चों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
जिला प्रशासन ने ली बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी
इस संबंध में एसपी आरके शर्मा का कहना है कि घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। बाकी बच्चे सुरक्षित है। पिकअप ड्राइवर ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं जिला प्रशासन ने बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी ली है।



