छत्तीसगढ़
CG Accident ब्रेकिंग : तेज रफ्तार बाईक ने पैदल चल रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मारा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटि पुलिस…

CG – तेज रफ्तार कि बाईक ने पैदल चल रहे युवक को ठोका , हुई मौत…
तमनार। तमनार थाना क्षेत्र में सडक हादसे में कल 16 मार्च 24 कि रात एक और ग्रामीण युवक कि मौत हो गई है घटना लिबरा पठान डीपा स्कूल के पास कि बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम योगेश आजाद पिता रवि चंद्र आजाद निवासी कोटमी थाना डभरा जो वर्तमान में शक्ति विहार कॉलोनी में रहता है बताया जा रहा है।
बताये अनुसार युवक पैदल अपने किसी काम से कही जा रहा था उसी समय तेज रफ्तार से दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल CG 13 J 7996 ने पैदल चल रहे युवक को ठोंक दिया।
टक्कर बहुत जोर के थी जिसमें युवक कि मौत हो गई है तमनार पुलिस ने शव पंचनामा भरकर आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।