छत्तीसगढ़

CG Accident ब्रेकिंग : ट्रेलर कि चपेट में आया ग्रामीण, मौके हर ही हो गया दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटि पुलिस…

ट्रेलर कि चपेट में ग्रामीण कि हुई दर्दनाक मौत

रायगढ़। लैलूँगा थाना क्षेत्र से बड़ी दुःखद घटना सामने आई है जिसमे ट्रेलर कि चपेट में आने से ग्रामीण कि मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूँगा थाना क्षेत्र के ग्राम मंझिआमा के पास डामर प्लान्ट के पास एक हाइवा ट्रक ने सुरंग पानी निवासी प्रदीप सिदार पिता धनसिंग सिदार को अपनी चपेट में लिया है। घटना में प्रदीप सिदार की मौके में मौत हो गई है।

पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल लाया गया है। लैलूंगा पुलिस आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button