कोरबा। ट्रक से हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं अन्य दो सवारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोरबी चौकी पुलिस जांच में जुटी है. अमरकंटक के रहने वाले तीनों युवक गिट्टी खदान में काम करते थे, जो कोरबी जाते जाते समय हादसे का शिकार हो गए.
CG भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बाइक में भिड़त,बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर….
By NBL Desk
On: May 28, 2025 12:38 PM
---Advertisement---






