CG Accident News: तेज रफ्तार का कहर… झांकी देखने निकले मामा-भांजे की मौत, बाइक भिड़ंत में युवक की भी जान गई…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात खैरागढ़ में झांकी देखने निकले परिवार को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, जिसमें मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो मासूम बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं कोरबा के पाली-चैतुरगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के ग्राम बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32) अपने भांजे मोहित साहू (13), पत्नी करिश्मा साहू और दो नन्हीं बेटियों (डेढ़ और तीन साल) को लेकर बाइक से राजनांदगांव झांकी देखने जा रहे थे। ठेलकाडीह से पहले आशीर्वाद ढाबा के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रिलेश और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी करिश्मा और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी। यह दुर्घटना एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से हुई। पुलिस के मुताबिक, एक ही बाइक पर पांच लोगों का सवार होना भी हादसे का बड़ा कारण है।
बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की मौत
शशिकांत दीक्षित, कोरबा। दूसरी घटना कोरबा जिले से सामने आई है, जहां आज सुबह पाली-चैतुरगढ़ मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक अन्नू सिंह पिता सहदेव, निवासी बनबांधा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भिजवाया।
तेज रफ्तार का कहर जारी
दोनों ही घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना, साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी, लोगों की जान ले रहा है। पुलिस लगातार नियमों के पालन की अपील करती रही है, लेकिन बेपरवाही का नतीजा अक्सर मासूम जानें गंवाकर चुकाना पड़ रहा है।