CG Accident: ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे टेक्नीशियन की मौत, मचा हड़कंप…..

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक रेलवे टेक्नीशियन ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Railway Technician Ki Maut) हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरु कर दी।
ड्यूटी के दौरान रेलवे टेक्नीशियन की मौत
यह हादसा रविवार सुबह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुआ। यहां ड्यूटी के दौरान एक रेलवे टेक्नीशियन ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से वहां सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मालगाड़ी की चपेट में आने से गई टेक्नीशियन की जान
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में की गई है, जो कि रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड 1 (ट्रेन लाइटिंग स्टाफ) के पद पर पदस्थ था। रविवार को उनका शिफ्ट प्लेटफार्म नंबर 6 पर सुबह 6 बजे से 2 बजे तक लगा था। सुबह 9 बजे जब मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर 6 से गुजर रही थी, तभी अजय कुमार उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जांच में जुटी रेलवे प्रशासन और GRP की टीम
इधर सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP दुर्ग और स्थानीय स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है, इसकी जांच में रेलवे प्रशासन और GRP जुट गई है।



