CG – आरोपी द्वारा पुरानी गाडियों को खरीदने के नाम पर गाडी को लेकर फरार हो जाना, पुनः फायनेंश करवा कर फायनेंस हुए पैसों को गबन कर जाना, आरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में…

अमानत में ख्यानत एव गाडी बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में
’तरीका वारदात’ :- आरोपी द्वारा पुरानी गाडियों को खरीदने के नाम पर गाडी को लेकर फरार हो जाना एवं फायनेंस शुदा गाडियों को अपने डिलर कोड का दुरूपयोग कर पुनः फायनेंश करवा कर फायनेंस हुए पैसों को गबन कर जाना
’नाम आरोपी’ :- अमित कुमार साहू पिता शोभा राम साहू उम्र 40 वर्ष पता हल्बा कचोरा पारा शसनकचोरा आड़ावाल थाना कोतवाली जगदलपुर (छ0ग0)
जप्त मसरूका :-
1. महिन्द्रा एक्सीयुवी 500 क्रमांक CG17.KK.9584 किमती लगभग 20 लाख
2. अशोक लिलेंड़ बडा दोस्त क्रमांक CG.26.E 9910 किमती लगभग 9 लाख
3. मारूति स्वीफट क्रमांक CG.22.P.8800 किमती लगभग 8 लाख
4. बुलोरो पीकअप क्रमांक CG.27.P 7110 किमती लगभग 10 लाख
कुल जप्त मस्रूका लगभग 47 लाख
जगदलपुर। दिनांक 20.05.2025 को प्रार्थी नागार्जुन पिता एन. भास्कर उम्र 38 वर्ष निवासी पता बीजापुर राऊतपारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का वाहन क्रमांक CG.20.J 9925 को विक्रय करने के लिए साहू फायनेंसियल सर्विस ग्राम पण्डरीपानी के सचंालक अमित कुमार साहू को दिया था लेकिन अमित साहू ने अपराधिक विश्वासघात करते हुए प्रार्थी को बताये बगैर वाहन को कहीं दुसरे जगह विक्रय कर दिया है या कही छुपा दिया है प्रार्थी के रिपार्ट पर अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 406 भादवि.,पजींबद्ध किया गया।
इसी तरह का अन्य मामले का रिपोर्ट भी थाना फ्रेजरपुर (परपा) में प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 70/2025 धारा 406 भादवि., 72/2025 धारा 318 (4) बी.एन.एस. , अपराध क्र. 73/2025 धारा 406 भादवि. कायम किया गया।
रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर लक्ष्मण पोटाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फेजरपुर परपा भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जो टीम द्वारा लगातार आरोपी की पता साजी करते हुए आरोपी अमित कुमार साहू पिता शोभा राम साहू उम्र 40 वर्ष हल्बा कचोरा पारा शसन कचोरा आड़ावाल थाना कोतवाली जगदलपुर (छ0ग0) को पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्ड कथन में बताया की साहू फायनेशियल सर्विस के नाम से ग्राम पण्डरीपानी में दुकान चलाता है फायनेंिसंयल कपंनी चोलामण्डलम, एवं एयु बैंक से उसका अनुबंध है, एवं फायनेंस कपंनी के द्वारा डीएसए कोड दिया गया है उसी के माध्यम से गाडियों का खरीदी बिक्री किया करता था।
आरोपी द्वारा डीएसए कोड का दुरूपयोग कर लोगो का पुर्व से फायनेंस शुदा गाडियो को पुनः फायनेंस करवा देता किन्तु फायनेंस हुये रूपये पैसो को पुराने फायनेंस कपंनी मे ना पटाकर स्वंय गबन कर लेता था।
आरोपी के द्वारा अपराधिक विश्वासघात किये हुये वाहन क्रमांक (1)महिन्द्रा एक्सीयुवी 500 क्रमांक ब्ळ.17.ज्ञज्ञ.9584 किमती लगभग 20 लाख (2) अशोक लिलेंड़ बडा दोस्त क्रमांक ब्ळ.26.म्.9910 कीमती लगभरग 9 लाख रूपया (3)मारूति स्वीफट क्रमांक ब्ळ.22.च्.8800 किमती लगभग 8 लाख रूपया (4) बुलोरो पीकअप क्रमांक ब्ळ.27.च्.7110 किमती लगभग 10 लाख रूपया जुमला रकम 47 लाख रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपी को दिनांक 25.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्र्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीध्कर्मचारी :-
निरीक्षक भोला सिह राजपूत थाना प्रभारी परपा
उप निरिक्षक प्रेम पानीग्राही थाना फ्रेजरपुर परपा
सउनि अजीत सिंह थाना फ्रेजरपुर परपा
सउनि अविनाश कुमार झा थाना फ्रेजरपुर परपा
प्रआर 662 लवण पानीग्राही थाना परपा
प्र.आर.594 शत्रुघन धर दीवान थाना परपा