CG – इस अस्पताल के खिलाफ एक्शन : नोडल एजेंसी ने की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान योजना के तहत 1 साल के लिए निरस्त किया पंजीयन…..

राजनांदगांव। चिन्मय मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीयन एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया गया है। राज्य नोडल एजेंसी के आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यालय अधिकारी ने योजना के दिशा-निर्देशों और अनुबंध के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (एनएएफयू) से चिन्मय मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संबंध में कुछ अनियमितताओं की सूची मिली थी। इसके बाद, राज्य स्तरीय जांच टीम ने अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, अस्पताल के स्पष्टीकरण को जांच टीम ने संतोषजनक नहीं पाया, जिसके बाद पंजीयन रद्द करने का निर्णय लिया गया।
अचानक निरीक्षण के दौरान, जांच टीम को कई अनियमितताएं मिली। अस्पताल में महिला और पुरुष जनरल वार्ड नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं थे। महिला, पुरुष और बच्चों तीनों को एक ही जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था। इसके अलावा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बिस्तरों के बीच की दूरी भी योजना के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं थी। बताया जा रहा है यह इस तरह की तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले भी राजनांदगांव बसंतपुर के हेल्थ केयर हॉस्पिटल और जय तुलसी नर्सिंग होम पर भी इसी तरह की अनियमितताओं के लिए कार्रवाई की जा चुकी है।



