छत्तीसगढ़

CG – शातिर ठगों के जाल में फंसे हाईकोर्ट के एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल, महाकुंभ में रूम बुकिंग के नाम पर ऐसे लगाया चूना…..

बिलासपुर। हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बिलासपुर हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी की है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के नाम पर ठगों ने उन्हें चूना लगाया है। चकरभाठा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

दरअसल, चकरभाठा थाना में हाईकोर्ट के एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे ने सायबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि कुंभ मेले जाने पर रुकने के लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग करने की सोची। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग के लिए विकल्प तलाश किया। फिर दिए गए एक नंबर पर बात की और उन्हें कॉटेज के फोटो भेजे गए। कॉटेज पसंद आने पर उन्होंने इसकी बुकिंग कर ली।

शिकायत के अनुसार उन्हें एडवांस में 69 हजार रुपए भेजने को कहा गया। बताए गए अकाउंट में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में वह वेबसाइट गायब हो गया और नंबर भी बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि ठगी के मामले में पीए के माध्यम से कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर सायबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई है। जिसके बाद अपराध दर्ज करने के लिए आज पीड़ितों को विस्तृत जानकारी और आवेदन के साथ बुलवाया गया है। प्रार्थियों के थाना आने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button