CG:किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने देवरबीजा खरीदी केंद्र पहुँचे ADM प्रकाश भारद्वाज.. प्रशासन ने कस दी व्यवस्थाओं की निगरानी
देवरबीजा धान खरीदी केंद्र पहुंचे अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज ने आज देवरबीजा स्थित धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष संजीव तिवारी भी उपस्थित रहे श्री भारद्वाज ने केंद्र में किसानों के लिए की गई सभी तैयारियों, धान तौल प्रक्रिया, टोकन वितरण प्रणाली तथा उपार्जन कार्य की पारदर्शिता का विस्तृत परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी एवं स्टाफ से दैनिक उपार्जन प्रगति, धान परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों पर काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों को कतार में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने जोर देकर कहा कि तौल मशीनें पूरी तरह कार्यशील रहें, गुणवत्ता जांच निष्पक्ष तरीके से की जाए और टोकन वितरण समय पर तथा पारदर्शिता के साथ हो। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का विलंब अस्वीकार्य है—हर किसान को निर्धारित समयावधि में उसका भुगतान अवश्य प्राप्त होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में पानी, शौचालय, छाया, बैठने की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता का भी आकलन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है, और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएँ लगातार बेहतर बनी रहें।
श्री भारद्वाज ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी राय और अनुभव भी सुने। किसानों ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी व्यवस्था से उन्हें त्वरित तौल, व्यवस्थित टोकन वितरण और सुविधाजनक माहौल मिल रहा है।अपर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यही है कि प्रत्येक किसान को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की पूरी प्रक्रिया सुचारू, सरल और पारदर्शी ढंग से प्राप्त हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी केंद्र पर अनियमितता, विलंब या गलत प्रथा पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के अंत में उन्होंने केंद्र प्रबंधन को नियमित मॉनिटरिंग, सटीक रिकॉर्ड संधारण, सीसीटीवी की सतत निगरानी और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि धान खरीदी का पूरा संचालन निर्बाध रूप से चलता रहे।



