CG – अवैध खनन पर प्रशासन का एक्शन : रेत माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 22 ट्रैक्टर – 2 लोडर मशीन जब्त, 80 ट्रैक्टर रेत फिर से नदी में डलवाई……

जांजगीर। जांजगीर जिले में अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ लगातार खनिज और राजस्व विभाग की कार्यवाही जारी है। बंद पड़े रेत घाटों में अवैध रेत उत्खनन करवाया जा रहा है। कई जगह पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा ही अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है। ऐसे अलग– अलग जगहों पर कार्यवाही कर 22 ट्रैक्टर और दो लोडर जप्त किए गए है।
जिले में बेखौफ माफिया बंद पड़े घाटों से भी अवैध रेत उत्खनन करने में जुटे है। जिसमें केराकछार घाट का ठेका खत्म हुए तीन साल से अधिक समय हो गया है। रेत घाट की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद रेत माफिया धड़ल्ले से नदी का सीना चीरकर अवैध उत्खनन कर रहे थे। इसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की भी सांठ गांठ थी। इसके अलावा जिले में अन्य घाटों में भी अवैध रेत उत्खनन चल रहा था। जिस पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने अलग अलग टीमें बनाकर कार्यवाही की।
खनिज विभाग की टीमों ने बम्हनीडीह,पीथमपुर और बरबसपुर क्षेत्रों में एक साथ कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही करने के लिए राजस्व और पुलिस अमले का भी सहयोग लिया गया और संयुक्त अभियान चला कर कार्यवाही की गई।
बम्हनीडीह में ट्रैक्टर और लोडर जब्त
अभियान के दौरान बम्हनीडीह क्षेत्र में एक ट्रैक्टर और एक लोडर मशीन को पकड़ा गया, जो बिना रॉयल्टी स्लिप के रेत ढुलाई कर रहे थे। मौके पर टीम ने वाहन चालकों से दस्तावेज मांगे, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया।
पीथमपुर में चार ट्रैक्टर पकड़े गए
पीथमपुर इलाके में दबिश देकर चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जो रेत से लदे हुए थे। बताया जा रहा है कि ये वाहन आसपास के नालों से अवैध उत्खनन कर रेत ढो रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि रात के समय भारी मात्रा में रेत की निकासी की जा रही है।
बरबसपुर क्षेत्र में छह ट्रैक्टर जब्त
इसी तरह बरबसपुर क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम ने छह ट्रैक्टरों को जब्त किया, जो अवैध परिवहन में लिप्त पाए गए। टीम ने सभी वाहनों को बारीकी से जांचा और बिना वैध दस्तावेज पाए जाने पर उन्हें थाने में रखवाया गया।
वही खनिज विभाग ने अवैध रूप से डंप कर रखे गए 80 ट्रैक्टर से अधिक रेत को कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर वापस जेसीबी के माध्यम से नदी में फिंकवाया। इस संबंध में
जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर जिला प्रशासन की सख्त नजर है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी स्तर पर रियायत नहीं दी जाएगी। ऐसे सभी वाहन जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि रेत माफियाओं की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके।



