छत्तीसगढ़

CG – अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस…

अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस।

एबीएपी अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के मध्य भारत की सह संयोजक झरना बांगर सिंह ने की।

आर एस एस कार्यलय में अधिवक्ता परिषद की बैठक, संगठन मजबूती और सदस्यता अभियान पर चर्चा

जगदलपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक भवन में शनिवार को अधिवक्ता परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के मध्य भारत की सह संयोजक झरना बांगर सिंह ने की। इस अवसर पर झंरना बांगर सिंह ने कहा कि यह संगठन अधिवक्ताओं को भारतीय संस्कृति और न्याय के प्रति जागरूक करने का काम करता है। अधिवक्ता परिषद देश भर में न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए कानूनी संशोधनों की वकालत करती रही है। यह अधिवक्ताओं को उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद करता है, ताकि वे न्याय प्रदान करने में सक्षम हो सकें।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एबीएपी के संभागीय अध्यक्ष सपन देवांगन ने कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की स्थापना 7 सितंबर 1992 में राष्ट्रवादी अधिवक्ताओं व न्यायविदों के द्वारा राष्ट्र ऋषि दत्तो पंत ठेंगरी के मार्गदर्शन में हुआ था।परिषद का उद्देश्य भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित कानूनी प्रणाली को बढ़ावा देना है।

एबीएपी के जिला अध्यक्ष अर्पित मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद एक सक्रिय संगठन है, जो भारत में कानूनी पेशे और न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। बैठक में सभी ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए, किसी को भी जवाबदेही से नहीं बचना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की अंतरात्मा के प्रति नहीं, बल्कि एक स्थायी तंत्र के माध्यम से समाज के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एबीएपी के संभागीय सचिव श्रीनिवास रथ ने कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद एक राष्ट्रीय संगठन है, जो पूरे भारत में वकीलों का प्रतिनिधित्व करता है। बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की आरती दुआ, अदिति रावत, संजना पाणिग्राही, वरूणा मिश्रा, तापस विश्वास, अवनीश मिश्रा , जयांश देवांगन, सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button