छत्तीसगढ़

CG – प्रेमिका से विवाद के बाद बौखलाया प्रेमी : मनचले आशिक ने अस्पताल में किया हंगामा, खुद को भी मारा चाकू…..

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका से विवाद के बाद खुद को चाकू मार लिया। इसके बाद जब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उसने जिला अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

अस्पताल में जमकर मचाया उत्पात

कोंडागांव के जिला अस्पताल में एक युवक ने घायल हालत में हंगामा मचा दिया। इस दौरान युवक ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। बताया जा रहा है कि प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने खुद को चाकू मार लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल नें भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उसने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। मामले की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपनी हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि युवक का अपनी प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने खुद को चाकू मार लिया। घटना के बाद युवक को आसपास जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान युवक ने अपना आपा खो दिया और अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। मौके पर मौजूद स्टाफ ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button