छत्तीसगढ़

CG AI Data Center Park: नवा रायपुर में बनेगा AI डाटा सेंटर पार्क,रोजगार, निवेश और तकनीक के लिए खुलेंगे नए रास्ते, सीएम साय आज करेंगे भूमिपूजन…

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) सरकार ने तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए नवा रायपुर (Nava Raipur) में राज्य का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क (AI Data Center Park) बनाने का फैसला लिया है।

डेस्क : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) सरकार ने तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए नवा रायपुर (Nava Raipur) में राज्य का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क (AI Data Center Park) बनाने का फैसला लिया है।
इस अत्याधुनिक पार्क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन मई को सुबह 11:30 बजे करेंगे। उनके साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन (Lakhanlal Dewangan) और वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) भी मौजूद रहेंगे।

अटल नगर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क

यह डाटा सेंटर पार्क अटल नगर (Atal Nagar), नवा रायपुर के सेक्टर-22 में स्थित सीबीडी रेलवे स्टेशन (CBD Railway Station) के पास बनाया जाएगा। इसकी कुल लागत 1000 करोड़ रुपये है और यह करीब 13.5 एकड़ में फैला होगा। इसमें 2.7 हेक्टेयर जमीन को विशेष आर्थिक क्षेत्र (Special Economic Zone) के रूप में विकसित किया जाएगा।

रोजगार, निवेश और तकनीक के लिए खुलेंगे नए रास्ते

सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न सिर्फ छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि एआई आधारित स्टार्टअप्स और बड़ी टेक कंपनियों को भी आकर्षण मिलेगा। रैस बैंक डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (Res Bank Data Center Pvt. Ltd.) इस पार्क के निर्माण और संचालन का जिम्मा संभालेगा।
क्यों जरूरी है एआई डाटा सेंटर?

एआई (Artificial Intelligence) की ताकत डाटा पर निर्भर होती है। एआई मॉडल्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Large Language Model) और डाटा माइनिंग (Data Mining) जैसी तकनीकों पर काम करते हैं, जिसके लिए उच्च ऊर्जा और सुरक्षित स्टोरेज की जरूरत होती है। डाटा सेंटर इसका आधार बनते हैं। छत्तीसगढ़ एक पावर सरप्लस राज्य है, इसलिए यहां डाटा सेंटर का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।

राज्य सरकार की नीतियों से मिला सपोर्ट

छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति में आधुनिक तकनीकों पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी गई है। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (Ease of Doing Business), ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ (Single Window System) और ‘स्पीड ऑफ बिजनेस’ (Speed of Business) जैसे उपायों से निवेश प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इससे भूमि चिन्हांकन से लेकर विकास तक की प्रक्रिया रिकॉर्ड समय में पूरी की गई।

Related Articles

Back to top button