छत्तीसगढ़

CG – खपरी में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन श्री राम की भक्ति में रंगा गाँव पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत खपरी (ओ) में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा हैँ जिसमे गाँव की रामायण समिति व सभी ग्रामीणों नें आयोजन पर ख़ुशी ब्यक्त किया हैँ आपको बताते चलें की खपरी में प्रत्तेक वर्ष अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जाता हैँ जिसमे पुरे गाँव वालों का सहयोग रहता हैँ। आसपास और दूसरे जिलों से भी यहाँ रामायण मण्डलिया पहुंचते हैँ और अपने शानदार भक्ति गीतों से मन मोह लेते हैँ।

इस आयोजन कों लेकर सरपंच गिरीज नें बताया की…

अगले कुछ दिन खपरी (ओ) में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भक्ति में रंगने वाला हैँ आगे रामायण पर प्रकाश डालते हुए कहा की रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड में भगवान राम द्वारा शबरी को उपदेशित नवधा भक्ति की चौपाई हैं नवधा भगति कहउँ तोहि पाहीं। सावधान सुनु धरु मन माहीं, इसके बाद नौ प्रकार की भक्तियों का वर्णन है,जो संत-संग, कथा-प्रसंग में प्रेम, गुरु सेवा, मंत्र जप में दृढ़ विश्वास, समभाव,इंद्रिय निग्रह,संतोष,और सरल व्यवहार से परिपूर्ण होना है।

Related Articles

Back to top button