छत्तीसगढ़

CG – गजब के कारनामे : पंचायत चुनाव जीता पत्नियों ने, पतियों ने ली पद की शपथ…..

कवर्धा। पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नवनिर्वाचित सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पतियों को शपथ दिलाई गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत परसवारा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को शपथ दिलाई जानी थी, लेकिन सचिव की लापरवाही के कारण महिला पंचों को मंच पर बुलाया ही नहीं गया। उनकी जगह उनके पतियों को शपथ दिलवा दी गई।

महिला पंचों ने की घटना की कड़ी आलोचना

इस घटना से न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में उलटफेर हो रहा है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन और पंचायत व्यवस्था की गंभीर अव्यवस्था को भी उजागर करता है। स्थानीय लोगों और महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। महिला पंचों का कहना है कि यह न केवल उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इससे समाज में महिला की भूमिका को भी कमजोर करने की कोशिश की गई है। इस प्रकार की घटनाएं लोकतंत्र की साख को ठेस पहुंचाती है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अड़चन डालती है।

Related Articles

Back to top button