छत्तीसगढ़

CG – गजब का कारनामा : कहीं मृत शिक्षकों की लगी चुनाव में ड्यूटी, तो कहीं रिटायर शिक्षक को बनाया पीठासीन अधिकारी…..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से चुनाव ड्यूटी में बड़ी गलती का मामला सामने आया है। कहीं मृत शिक्षक को चुनाव में ड्यूटी लगायी गयी है, तो कहीं रिटायर शिक्षक को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। अब मामला उजागर होने के बाद गड़बड़ी सुधारने की बात कही जा रही है। मामला जगदलपुर का है, जहां चुनाव ड्यूटी में बड़ी गलती का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से चुनावी ड्यूटी आदेश जैसे ही जारी हुआ तो, कर्मचारियों की आंखे फ़टी की फटी रह गई। सूची में मृतक व्याख्याता स्व. गणेश तिवारी की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं हीपामेला प्राथमिक शाला में प्रधानाचार्य के पद पर इसी 21 जनवरी को रिटायर्ड हो चुके दिनेश पांडे की भी ड्यूटी लगाई गई है।

ड्यूटी सूची वैसे तो कर्मचारियों के हाथों होता है लेकिन अधिकारी केवल ड्यूटी आदेश में हस्ताक्षर कर सूची जारी कर देते हैं। ऐसे में सूची तैयार करने वाले कथित कर्मचारियों की या तो ओवर ड्यूटी के चलते नींद पूरी नहीं हो पाई है या जल्दबाजी में अनजाने में चूक हुई होगी। इधर जिले के सभी 7 ब्लाक के कर्मचारी में अधिकांश कर्मचारी सकते में है,कारण उन्हें दो दिन के आड़ में डबल चुनाव ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button