CG-अमित बघेल भगोड़ा घोषित : रायपुर पुलिस ने अमित बघेल का पता बताने वाले के लिए की इनाम की घोषणा..

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को अब रायपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने इनाम की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की है कि जो कोई भी अमित बघेल का पता बताएगा, उसे 5 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने बघेल की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की है, लेकिन अब तक वह गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में उनकी खोजबीन जारी है।
पुलिस कई ठिकानों पर मार चुकी है छापेपुलिस ने रविवार की देर रात कई स्थानों और उनके करीबियों के घर ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के शिवेंद्र वर्मा निवासी सद्दू और अजय यादव के धरम नगर टिकरापारा निवास में दबिश दी। सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि, क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की तलाशी के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है।



