छत्तीसगढ़

CG – अमित बघेल ने किया सरेंडर : राजधानी के इस थाने में वकील के साथ पहुंचे, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, हेट स्पीच मामले में थे फरार…..

रायपुर। हेट स्पीच मामले में फरार चले रहे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर कर दिया है। थाने के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ मौजूद है। अमित बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में भड़काऊ बयान देने का अपराध दर्ज है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अमित बघेल की तलाश रायपुर पुलिस कर रही थी। पुलिस ने अमित बघेल पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस अमित बघेल की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच आज देवेंद्र नगर थाने पहुंचकर अमित बघेल ने सरेंडर कर दिया है। अमित बघेल के वकील भी थाने पहुँच गए है।

थाने के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। बताया जा रहा है कि थाने में कार्रवाई के बाद अमित बघेल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button