छत्तीसगढ़

CG- आंगनबाड़ी पढ़ने गई छात्रा की मौत : तालाब में डूबने से गई मासूम की जान, ऐसी हुई हादसे की शिकार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…..

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित डीपाडीह खुर्द गांव से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई एक 4 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा आंगनबाड़ी संचालन में घोर लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसने एक मासूम की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन के दौरान खेलते हुए पास ही स्थित तालाब तक पहुंच गई, जहां असावधानीवश वह फिसल कर पानी में गिर गई और डूब गई। आसपास कोई देखरेख करने वाला नहीं था, जिससे समय रहते उसे बचाया नहीं जा सका।

जब बच्ची की डूबने की खबर गांव में फैली, तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने जब तक उसे तालाब से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने इस घटना के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।

Related Articles

Back to top button