छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:अंजली गगन जैन ने अपना जन्म दिवस शाला में बालिकाओं के साथ मनाया… बालिकाओं को दिया ढेर सारा उपहार… प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने दिया जैन परिवार को धन्यवाद

नगर पंचायत देवकर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर विकासखंड साजा में नगर पंचायत देवकर के पूर्व अध्यक्ष पन्ना लाल जैन की बहू अंजली जैन ने अपना जन्मोत्सव परिवार सहित विद्यालय परिवार व बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया समस्त परिवार शाला परिसर में उपस्थित हुए तथा शाला परिवार और बच्चो के साथ जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बालिकाओं में बहुत ही उत्साह दिखा। उपहार पाकर सभी बालिकाएं बहुत खुश हुई। बालिकाओं के द्वारा जन्म दिवस की तैयारी कर सजावट किया गया। शाला में ही बालिकाओं के साथ केक काटा गया। शाला की प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने अंजनी जैन का तिलक लगाकर अभिवादन किया और जन्मदिवस की खूब सारी बधाई दी। प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल एवं वीणा रावटे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया तथा उनके शुभ स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किया गया। देवकर नगर के जैन दंपत्ति के द्वारा शाला के बच्चों को थाली, प्लेट, चम्मच, कापी, पेन, चॉकलेट वितरण किया। रसोइयों को भी उपहार प्रदान किया गया। प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने कहा कि इस प्रकार शाला में जन्मोत्सव मनाना बहुत ही प्रेरणा दायक कार्य है इस अवसर पर पन्ना लाल जैन, गगन जैन, अंजना जैन, सदा जैन, सुरेश सोनी, अक्कू बाई, शिक्षिका वीणा रावटे, प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल, पुष्पा, महेशीया, खेमा, सुनीता, सुंदर और शाला के सभी बालिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button