छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ बिलासपुर के जिला कार्यकारिणी की घोषणा जानें किसको कहाँ मिली जिम्मेदारी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के जिलास्तरीय निर्वाचन के पश्चात नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री ने संघ के जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें जिला उपाध्यक्ष के रूप में हेमकुमार डहरिया व शिवानी गौरहा, जिला सचिव विनोद साहू , जिला कोषाध्यक्ष बलभद्र सिंह परिहार, जिला संरक्षक आर एस गौतम, जिला सलाहकारों के रूप में ए के आहिरे, पी के अनंत, सी पी महिलाने व पुरुषोत्तम राठौर, महामंत्री आशुतोष पात्रे, महिला प्रकोष्ठ संयोजक के रूप में प्रतिभा पांडे, सहसंयोजक ममता भगत, सहसचिव अखिलेश सिंह व अमित पटेल,संगठन सचिव सचिन विरानी व पिंकी साहू,संयुक्त सचिव खेमराज शर्मा व पुष्पेंद्र धर दीवान,कार्यालयीन सचिव सतीश खरे व जितेंद्र यादव, प्रबंध समिति सदस्य के रूप में विजेंद्र कुमार सिंह ,मणिशंकर तिवारी, प्रियंवदा कश्यप,उमेश यादव, श्रवण वर्मा, मीडिया प्रभारी के रूप में स्नेहा पाल व शिवकुमार साहू , प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में अशोक प्रसाद की नियुक्ति किया गया है।इसके अलावा सभी ब्लॉक अध्यक्षगण मनोज खांडेकर ,विजय सूर्यवंशी,कलेश्वर बंजारे व असित तिर्की भी कार्यकारिणी के पदेन सदस्य रहेंगे।जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को संघ के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संघ हित में सदैव कर्मठता से कार्य करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button