छत्तीसगढ़

CG – सुम्मती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनवा में वार्षिक उत्सव संपन्न ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//पचपेड़ी तहसील के मनवा स्थित सुम्मती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन द्वारा 27 जनवरी मंगलवार कों वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया से लेकर जिला पंचायत सभापति राधा खिलावन पटेल सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी पति नरेंद्र नायक हेमचंद भार्गव जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे जनपद सदस्य मनवा सरपंच धनेश कुमार भार्गव बतौर अतिथि आमंत्रित किए गए।

स्कूल के डायरेक्टर भागबली घृतलहरे नें सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया, बताते चलें की इस क्षेत्र में यह एक मात्र शिक्षण संस्थान है जहाँ लगातार शिक्षा की अच्छी गुड़वत्ता कों देखकर पालक स्कूल प्रबंधन पर भरोषा दिखा रहें है और लगातार यहाँ पिछले कुछ वर्षो में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है यहाँ की प्रिंसिपल राजवंतिन पात्रे बताती है की बच्चों की अच्छी तालीम के लिए लगातार उनके द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए बच्चों कों नयी नयी चीजे सिखाई जा रही है हम अपने स्कूल में सभी बच्चों कों ऐसी शिक्षा दे रहें है जो कल ना सिर्फ अपना नाम रौशन करेंगे बल्कि क्षेत्र और पालकों कों भी गौरवान्वित करेंगे।

इस अवसर पर अतिथि के रुप में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों नें उपस्थित बच्चों कों सम्बोधित करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी वही कुछ जन नेताओं नें बच्चों की ऑनलाइन की अच्छी पढ़ाई ब्यवस्था के लिए कुछ घोषणाएं भी किया। इस वार्षिक उत्सव कें शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चों नें कई सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति भी दी जिसको देख सभी नें इनकी कला कों सराहा और स्कूल की तारीफ करते दिखे और साथ में उन शिक्षकों कों भी शाहबाशी मिली जिनकी मेहनत से ये बच्चे आज लगातार आगे बढ़ रहें है इनकी कला हुनर देख सभी अतिथि अपनी बचपन कों याद करने से नहीं रोक पाए।

Related Articles

Back to top button