छत्तीसगढ़

CG Anti-Conversion Law : छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण के बीच साय सरकार का बड़ा फैसला, शीतकालीन सत्र में लेकर आएगी कानून……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कई महीनों से अलग-अलग जिलों में धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। ऐसे साय सरकार आखिरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि दिसंबर महीने में आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार धर्मांतरण पर कानून लाने जा रही है।

उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में नक्सली कमांडर हिडमा की मौत पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि जो आज यह कह रहे हैं, वे ताड़मेटला के शहीद जवानों पर क्यों कुछ नहीं कहते। बस्तर में आठ महीने के बच्चे को मार दिया गया, उस पर क्यों नहीं कहते. झीरम में शीर्ष नेतृत्व को समाप्त कर दिया गया, उस पर क्यों कुछ नहीं कहते। ऐसा कहने वाले लोगों शर्म आना चाहिए। ऐसे लोगों को हाथ जोड़कर नक्सल प्रभावित परिवारों से माफी मांगना चाहिए।

विजय शर्मा ने इस महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह अच्छा है। भाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री ने राज्योत्सव के लिए समय दिया। प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट मार्गदर्शन मिल रहा है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का दौरा हो चुका है। छत्तीसगढ़ के शासन-प्रशासन को प्रमोशन मिलता है। वहीं डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह हर वर्ष होता है। नवाचार की सभी को जानकारी हो। नवाचार के आधार पर पुलिसिंग मजबूत करे। इसे लेकर डीजीपी कॉन्फ्रेंस हो रही है।

Related Articles

Back to top button