मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – पचपेड़ी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद भटचौरा में जनप्रतिनिधि पर जान लेवा हमला फूटा नाक सीने में भी चोट एफ आई आर पढ़े पूरी ख़बर

On: December 28, 2025 8:09 AM
Follow Us:
---Advertisement---

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों गुंडे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह सरेआम जन प्रतिनिधियों को गांव के मुखिया को बीच बाजार पीट रहे हैं इनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है ताजा मामला भटचौरा के सरपंच पति के साथ हुई मारपीट है इसके बाद सरपंच पति भट्टचौरा सुरेश पटेल ने पचपेड़ी थाना में जाकर एफ आई आर दर्ज कराया है उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि दिनांक 26.12.2025 को दोपहर करीबन 02:30 बजे ग्राम पंचायत भटचौरा में बैठक था समापन के बाद मैं ग्राम भटचौरा हाई स्कूल में सौचालय का मरम्मत एवं निर्माण कार्य चल रहा था जिसे देखने गया था उसी समय करीबन 02:45 बजे गांव का रंजीत कुर्रे आया और मेरे से पूछने लगा ग्राम सभा का बैठक हुआ की नहीं मेरे द्वारा बताया गया कि बैठक समाप्त हो गया है इसी बात को लेकर रंजीत कुर्रे नें मुझे तुम कौन होते हो मेरे अनुपस्थिति में बैठक लेने वाले कहकर मुझे मां बहन की बुरी गन्दी गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने लगा जिसे गाली गलौच करने से मना किया तो वह मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किया है उसके मारपीट करने से मेरे नाक, सीना में अंदर बाहर चोट है। जिसके बाद राहुल गायकवाड और योग्या यादव दोनों नें बीच बचाव किया। बताते चलें की इन गुंडे तत्वों की यह पहला मामला नहीं है जब इन्होने गाँव के गणमान्य नागरिकों से मारपीट गाली गलोच किया हो इससे पहले भी इनके द्वारा ऐसी ओछी हरकत की जा चुकी है और इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज भी किया गया था पर ये सुधरने का नाम नहीं लें रहें और लगातार पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शांति भंग कर गांव का माहौल ख़राब कर रहें है देखना होगा इन पर पुलिस क्या और कब एक्शन लेती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें