छत्तीसगढ़

CG – अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : रामनवमी के अवसर पर वृद्धा आश्रम श्याम नगर में माताओ का किया सम्मान…

अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल

संस्थापक अमृता श्रीवास्तव ने दी जानकारी

रामनवमी के अवसर पर वृद्धा आश्रम श्याम नगर में माताओ का किया सम्मान

अनुप्रभा फाउंडेशन की पदाधिकारी स्वर्गीय रेनू सक्सेना एवं स्व प्रताप बहादुर श्रीवास्तव की स्मृति में बुजुर्गों का किया सम्मान

रायपुर। नवरात्रि में कन्याओं का सम्मान किया जाता है सुहागानों का सम्मान किया जाता है अनु प्रभा फाउंडेशन ने पहल की कि उन माता का सम्मान करें जिन्होंने घर जिनके घर वालों ने उनका त्याग दिया जो अपना जीवन गुजर वृद्ध आश्रम में कर रहे हैं उनको भी सम्मान प्यार और समय की जरूरत है।

फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उनके साथ समय व्यतीत किया साथ ही उनको वस्त्र फल मिठाई पानी की बोतल सभी सदस्यों को दिया गया पानी की बोतल इसलिए दी गई ताकि गर्मी में वह अपना पानी स्टोर करके रख सके वस्त्र में टॉवल दिया गया जो उनके रोज की जरूरत है समय-समय पर फाउंडेशन के सदस्य वहां जाते रहते हैं और उनकी छोटी-छोटी जरूर का सामान उनको देते रहते हैं।

श्याम नगर के वृद्ध आश्रम में बहुत ही अच्छा लगता है बुजुर्गों के साथ सम्मान के साथ उनके साथ समय बिताना फाउंडेशन के सदस्यों का एक रूटीन वर्क है संध्या सक्सेना ने माता से बातचीत की उन्होंने बताया कि उनके घर में उनके लिए जगह नहीं थी इसलिए वह यहां आ गई यहां पर उनका बहुत ध्यान रखा जाता है नवोदय ने एक बुजुर्ग से बात की उन्होंने बताया कि यहां पर समय-समय पर उनको खाना चाय नाश्ता दिया जाता है सक्सेना जी ने बहुत ही बुजुर्ग व्यक्ति से बात की उन्होंने बताया कि यहां के अटेंडर उनका बहुत ध्यान रखते हैं समय-समय पर चेकअप होता है। साथ ही रेनू का एवं गोविंद का बर्थडे भी मनाया गया।

सभी मतों से केक कटाया गया केक काटने के बाद में उनके चेहरे पर जो खुशी झलक रही थी वह देखकर मन को बहुत सुकून मिला उन्होंने कहा कि इतना सम्मान तो हमारे घर वाले भी नहीं करते हमारा जितना आप लोग आकर करते हैं।

इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारी आरके सक्सेना निमिषा संध्या मनोरमा नैवेद्य आयुष मनीषा निलेश जी चित्रा जया रजत दीपेंद्र गिरीश लक्ष्मी सतीश मैं अपनी सहभागिता दी मैं इन सभी की बहुत आभारी हूं कि आप हमेशा अपना सहयोग प्रदान करते हैं।

Related Articles

Back to top button