CG – अनुप्रभा फाउंडेशन की पदाधिकारी रीना ने 8 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओं का सम्मान किया गया…

अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की पहल : संस्था की अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी।
फाउंडेशन की पदाधिकारी रीना श्रीवास्तव ने 8 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओं का सम्मान किया गया।
रायपुर। आमना साहू एवं चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी दीदी लोगों का सम्मान किया शॉल, श्रीफल, लिफाफा संस्था का सर्टिफिकेट दिया गया। इस क्रम में हर्ष विहार के गार्ड भैया चंद्रशेखर और तमन साहू को शाल श्रीफल लिफाफा देकर सम्मानित किया।
भैया लोगों ने चोरों को पकड़वाने में सहायता की।समय-समय पर सभी कार्ड चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारियों का सहयोग किया जाता है उनके बच्चों के कपड़े अन्य रोजमर्राया के सामान की मदद की जाती है बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग किया जाता है। इसमें कार्यक्रम में सहयोग किया प्रदीप , आयुष , चेतना , शालिक , प्रियांशु , शीतल , पल्लवी आदि उपस्थित थे।