छत्तीसगढ़

CG – अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : श्राद्ध पक्ष में महादेव घाट जाकर भिक्षुक माता बहनों बच्चन और बुजुर्गों को किया दान…

अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल

लगातार 5 वर्षों से यह कार्यक्रम संपन्न होता है अध्यक्ष अमृत श्रीवास्तव ने जानकारी दी

रायपुर। श्राद्ध पक्ष में महादेव घाट जाकर भिक्षुक माता बहनों बच्चन और बुजुर्गों को दान किया जाता है जिससे हमारे सनातन की परंपराओं को हम बनाए रखें श्राद्ध पक्ष में दान किया जाता है इस परंपरा को आगे बढ़ती है अनु प्रभा फाउंडेशन सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक कार्यक्रम हुआ सभी ने अपना-अपना बहुत सहयोग किया तन से सहयोग किया मन से सहयोग किया और धन से सहयोग किया।

दान की वस्तुओं में साड़ियां टॉवल शर्ट पैंट धोती कुर्ता लूंगी ब्लाउज पेटीकोट रुमाल सुहाग का सामान आटl 20 kilo चावल दाल तेल का पैकेट 100 पैकेट बिस्किट फ्रूटी पुलाव हलवा पुरी उड़द दाल का बड़ा छाता चप्पल शॉल Pani और भी बहुत कुछ बनता गया छोटा-छोटा आइटम सभी ने अपना बहुत सहयोग दिया।

सहयोग की कड़ी में आर के भैया मनीषा दीदी गोविंद हेमंत भैया किरण bhabhi निलेश भैया ममता काजल दीदी नीलिमा अशोक भैया विजय भाभी ममता बबीता हेमा भाभी संध्या भाभी namitaभाभी सपना रेणु भाभी Abhaभाभी Neeta जया भाभी ज्योति भाभी अर्चना गुप्ताज्योति दीदी सुषमा दीदी वाजपेई भाभी राठौर आंटी फुल भाभी अभिलाषा मीनाक्षी लता रानी बघेल ममता भाभी सुरेश पंकज रजत गिरीश सतीश जी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button