CG – आवेदक के गुम हुए निकोन कंपनी के कैमरा कीमती 01 लाख हजार पुलिस में ढूॅढ कर किया वापस…

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस कार्यवाही।
आवेदक के गुम हुए निकोन कंपनी के कैमरा कीमती 01 लाख हजार पुलिस में ढूॅढ कर किया वापस।
आवेदक कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी एवं विडियोंग्राफी हेतु गया था।
आवेदक द्वारा अपने कैमरा को टेबल में रखकर भूल गया था।
आवेदक द्वारा अपना गुम कैमरा को प्राप्त करने पश्चात राजनांदगांव पुलिस का हृदय किया अभार व्यक्त।
राजनांदगांव।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है दिनांक 02.09.2025 को जरिये मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि एक शराबी व्यक्ति ने अपने पास कैमरा रखा हुआ है, जिससे कैमरा के संबंध में पूछताछ पर किसी प्रकार की संतोषप्रद जवाब नही दे पा रहा है, कि सूचना पर मोके पर तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग टीम रवाना कर घटना के संबंध में तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
तस्दीक के दौरान उक्त शराबी व्यक्ति से पूछताछ कर शराबी व्यक्ति से कैमरा पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर आया। आज दिनांक 06.09.2025 को आवेदक थाना उपस्थित आकर सूचा दिया कि यह कार्यक्रम के दौरान अपना निकोन कंपनी के कैमरा कीमती 01 लाख हजार को कार्यक्रम में फोटोग्राफी एवं विडियोंग्राफी हेतु गया था तथा उसी दौरान यह अपना कैमरा वही टेबल से गुम हो जाने के संबंध में अवगत कराये जाने आवेदक को शराबी व्यक्ति से प्राप्त कैमरा दिखाकर आवेदक से कैमरा के दस्तावेज के संबंध पुष्टि करने उपरान्त आवेदक को सुपुर्दनामा पर दिया गया। आवेदक अपना कीमती समान प्राप्त करने उपरान्त जिला राजनांदगांव पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक अतहर अली एवं जामिन्द्र वर्मा की अहम भूमिका रही।