छत्तीसगढ़

CG नियुक्ति ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के नये महाअधिवक्ता नियुक्त, इन्हें बनाया गया महाधिवक्ता, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…..

रायपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट में राज्य शासन का पक्ष रखने के लिए विधि विधायी विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमुख सचिव विधि और विधायी विभाग सुषमा सावंत ने जारी आदेश में लिखा है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 165 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, एतद्वारा, विवेक शर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता, बिलासपुर को उनके पदभार ग्रहण करने के दिनांक से छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त करते हैं।

बता दें कि पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा को स्वीकार करने के साथ ही नए महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्य शासन ने कर दी है। महाधिवक्ता राज्य शासन की ओर से हाई कोर्ट में दायर होने वाले मामले में पक्ष रखते हैं। वर्तमान में महाधिवक्ता कार्यालय में छह एडिशनल एजी, सात डिप्टी एजी,12 गर्वनमेंट एडवोकेट, 11 डिप्टी गर्वनमेंट एडवोकेट और तकरीबन 100 पैनल लॉयर कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button