छत्तीसगढ़

CG नियुक्ति ब्रेकिंग : ऋषि भटनागर सक्षम के नए संगठन महामंत्री…

ऋषि भटनागर सक्षम के नए संगठन महामंत्री

सक्षम संगठन मंत्री, छत्तीसगढ़ प्रान्त

जगदलपुर। भगवान् रूद्र की कृपा से आप सबको ये सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आज दिनांक 25/03/2025 के दिन मंगलवार के शुभ दिवस पर प्रान्त छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी का गठन सक्षम की मुख्य कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमे ऋषि भटनागर को सक्षम का संगठन महामंत्री, छत्तीसगढ़ नियुक्त किया जाता है।

जैसा की आप सबको विदित है सक्षम(सनातन क्षेत्रीय मंच) “हिन्दू एक मंच पर” का मुख्य उद्देश धर्मान्तरण प्रतिबन्ध, गौरक्षा, लव-जिहाद नियंत्रण एवं पर्यावरण सुरक्षा है, अतः संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक एवं सत्यनिष्ठा से संगठन का कार्य विस्तार एवं प्रचार-प्रसार में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करेंगे। संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Back to top button