CG नियुक्ति ब्रेकिंग : सुषमा सावंत बनी विधि एवं विधायी कार्य विभाग की प्रमुख सचिव,देखे आदेश…

छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत को विधि एवं विधायी कार्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव विकासशील ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी किया।
यह नियुक्ति तब हुई है जब एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए। पूर्व प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना में महापंजीयक (Registrar General) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
न्यायिक प्रशासन में इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह विभाग राज्य सरकार के कानूनी सलाह और विधायी प्रक्रियाओं से सीधे तौर पर जुड़ा है। सुषमा सावंत के पास न्यायिक अनुभव है, जिससे विभाग को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
देखें आदेश..