छत्तीसगढ़

CG – किसड़ी से देवलभांठा एवं तिलाईदादर से दलदली मार्ग निर्माण की मिली स्वीकृति,7.41 करोड़ की लागत से बनेंगी दो सड़कें पढ़े पूरी ख़बर

सरायपाली। विगत दिनों लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महासमुंद जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण हेतु करोड़ों रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें किसड़ी से देवलभांठा सड़क कुल लंबाई 4.20 किमी के लिए 4.33 करोड़ एवं तिलाईदादर से दलदली मार्ग 1.90 किमी के सड़क निर्माण हेतु 3.08 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

किसड़ी से देवलभांठा एवं तिलाईदादर से दलदली मार्ग लंबे समय से अत्यंत जर्जर स्थिति में था। वर्षा ऋतु में कीचड़, गड्ढों और आवागमन में कठिनाई के कारण ग्रामीणों, किसानों एवं स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस सड़क के निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। विधायक चातुरी नंद के द्वारा इस विषय को लगातार शासन स्तर पर उठाए जाने के बाद अब इस महत्वपूर्ण मार्ग की स्वीकृति मिली है। विधायक नंद ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सड़क, पुल और पुलिया केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की बुनियाद हैं। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में हर गांव को सुरक्षित और सुगम सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी प्रतिबद्धता है। उक्त सड़क मार्ग की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के विकास के लिए मजबूती से कार्य करती रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी कार्य पारदर्शी निविदा प्रक्रिया, गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button