छत्तीसगढ़

CG – शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ बिलासपुर में आशीष मिश्रा कों मिली बड़ी जिम्मेदारी इस पद पर किए गए नियुक्त जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ बिलासपुर में संघ से जुड़े लोगों कों बड़ी जिम्मेदारी दिया जा रहा हैँ और इसका विस्तार कर इसको और सरल और उपयोगी बनाया जा रहा हैँ इसी के तहत अब इसमें संघ के कुशल और योग्य शारीरिक शिक्षकों कों मनोनीत कर बड़े पदों पर नियुक्त किया जा रहा हैँ जिससे ये सभी संघ में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकें इसी कड़ी में मस्तूरी के आशीष मिश्रा कों बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया हैँ जिसके बाद संघ और मित्र गणों नें मस्तूरी ब्लाक के उपाध्यक्ष बनने पर आशीष मिश्रा को बधाई और शुभकामनायें दिया हैँ आपको बताते चलें की आशीष मिश्रा मिनीमाता शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय टिकारी में व्यायाम शिक्षक के पद में पदस्थ है और वे भारतीय थल सेना के सिग्नल कोर में 17 वर्ष सेवा के उपरांत सेवा निवृत्त होकर व्यायाम शिक्षक के पद पे है।

वही बात करें इनके टिकारी स्कूल में आने के बाद की परिवर्तन की तो यहाँ इनकी जब से पोस्टिंग हुई हैँ तब से इस स्कूल से कोई ना कोई विद्यार्थी किसी ना किसी इवेंट में अपना जलवा दिखा रहें हैँ अभी कुछ दिनों पहले यही का छात्र साइकिलिंग में अपना दम दिखा कर ना सिर्फ क्षेत्र स्कूल का बल्कि जिले का भी मान बढ़ा चूका हैँ यह सब उपलब्धि आशीष मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में ही हुआ हैँ।

Related Articles

Back to top button