छत्तीसगढ़

CG -स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक सस्पेंड,इस मामले में गिरी गाज,देखे आदेश…

डेस्क : बलौदाबाजार जिले से एक बड़ा प्रशासनिक मामला सामने आया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक राकेश शर्मा को रिश्वत मांगने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई सेवानिवृत्त व्याख्याता आर. सोमेश्वर राव की शिकायत के आधार पर की गई। श्री राव ने विभाग को 3 अक्टूबर 2025 को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने राकेश शर्मा पर पेंशन प्रकरण के निराकरण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

शिकायत में लगाए गंभीर आरोप

शिकायत पत्र में यह भी कहा गया कि राकेश शर्मा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को परेशान करते हैं, उन्हें डराने-धमकाने और दुर्भावना पूर्वक कार्य करने जैसी हरकतें करते हैं। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई।

विभाग की अवर सचिव समिता भोले ने निलंबन आदेश जारी किया और इसे सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन और गंभीर कदाचार बताया।

Related Articles

Back to top button