छत्तीसगढ़

CG – सहायक शिक्षक निलंबित, इस मामले में लापरवाही बरतने पर की गिरी गाज, डीईओ ने किया सस्पेंड……

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामनुजगंज में सहायक शिक्षक को एसआईआर में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय प्राथमिक शाला फतेहपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) अशोक कुमार यादव को निर्वाचन संबंधी कार्यों (एसआईआर) में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

विशेष गणना पुनरीक्षण (एसआईआर) हेतु गणना पत्रक के वितरण एवं संग्रहण के लिए उन्हें मतदान केंद्र क्रमांक-237 फतेहपुर में अविहित अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। प्राप्त प्रतिवेदन में पाया गया कि उन्होंने निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं ली, बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहे तथा निर्धारित दायित्वों का निर्वहन नहीं किया।

ई-संवर्ग के व्याख्याताओं व प्रधानपाठकों की ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग जारी

स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधानपाठक (माध्यमिक शाला) ई-संवर्ग के लिए ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग 21 से 24 नवम्बर 2025 तक शासकीय शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय, शंकर नगर रायपुर में आयोजित की जा रही है। काउंसिलिंग प्रक्रिया वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमानुसार संचालित हो रही है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने बताया कि आज काउंसिलिंग के तीसरे दिन प्रथम पाली में 150 में से 144 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 6 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 155 में से 148 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 7 अनुपस्थित रहे। इसी तरह तीसरे दिन तक कुल 904 अभ्यर्थियों में से 860 ने काउंसिलिंग में भाग लिया, जबकि 44 अनुपस्थित रहे। आज काउंसिलिंग में कुल 49 अभ्यर्थियों ने स्थान चयन से इंकार किया तथा 811 अभ्यर्थियों ने स्वेच्छा से स्थान चयन किया। काउंसिलिंग में कुल 95.13 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

काउंसिलिंग में सम्मिलित सभी व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधानपाठक (माध्यमिक शाला) ई-संवर्ग को ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से मनचाही शालाओं में पदस्थापना हेतु सहमति पत्र प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button