छत्तीसगढ़

CG – अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड बना चैंपियन : बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं – महेश कश्यप, बस्तर सांसद

बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं – सांसद

अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड बना चैंपियन

जगदलपुर। बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है,आवश्यकता है तो उसे सही मंच देने की। खेल के मैदान में प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं बल्कि भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत तो लगा रहता है। इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकल कर सामने आती है। उपविजेता टीम निरास होने की बजाय दोगुनी मेहनत करें जिससे अगली बार वह विजेता बन सके। शासन व प्रशासन स्तर पर लगातार खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने व आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

उपरोक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने महापौर कप रात्रि कालिन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। महापौर कप का समापन मंगलवार देर रात संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ग्रामीण पुल से बस्तर एवं वार्ड की पुल से अटल बिहारी बाजपेयी वर्ल्ड की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। जिसमे अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड विजेता टीम रही।

इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संजय पाण्डे, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, बस्तर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, पूर्व महापौर सफीरा साहू, बाबुल नाग, पंकज आचार्य, शशि नाथ पाठक, विवेक जैन, गुलाम सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

शहर में पहली बार कराए जा रहे ग्रामीण स्तरीय एवं वार्ड स्तरीय इस फाइनल मैच में टॉस की प्रक्रिया अतिथियों ने पूरी करवाई। बस्तर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एवं निर्धारित 10 ओवर में 88 रन 8 विकेट के नुकसान पर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड की टीम 59 रन पर तीन विकेट पर बल्लेबाजी कर रही थी।

उसके बाद गेंदबाजी में आए खगेश्वर और सुभाष ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और स्कोर 70 रन पर आठ विकेट गिरा दिया। इस प्रकार से अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड की टीम को 6 गेंद पर 18 रनों की दरकार थी और बल्लेबाजी करने आए अनिल जिन्होंने पांच गेंद पर ही 18 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

इस तरह से अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड ने इस रोमांचक मुकाबले में फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता टीम को 51,000 एवं उपविजेता टीम को 31,000 रुपए के साथ ट्राफी प्रदान की गई।

सिडनी क्रिकेट क्लब हाटकचोरा के पदाधिकारी ने बताया इस मैच के अंपायर राजू नायडू एवं अब्दुल समीर रहे। कमेंट्री के रूप में दीपक पांडे एवं स्कोरर की भूमिका आनंद ने निभाई। सिडनी क्रिकेट क्लब के विक्रम, विजय, बाबू, राहुल, उमेश, राजू, तारीख, सुरेश सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में आकर्षक उपहार भी दिया गया।

मैन ऑफ़ द सीरीज से गबरू (गंगामुंडा वार्ड), बेस्ट बैट्समैन राहुल नाग (कोलचुर), बेस्ट बॉलर सावन (अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड), बेस्ट फील्डर जीत आर्यन (अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड) और बेस्ट कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट से सौरभ जैन को नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button