छत्तीसगढ़

CG आत्मानंद स्कूल के ग्लोरिया और खुशबु ने ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियन में जीता सिल्वर मेडल किए गए सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पीएम श्री स्वामी आत्मानंद चकरभाठा की चार छात्राओं ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर पांच मेडल अपने नाम किया । नवमी की छात्रा ग्लोरिया टिर्की और खुशबू काठले ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हर्षिता ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया वहीं छठवीं की छात्रा माधवी मानिकपुरी ने दो ब्रोंज मेडल प्रतियोगिता जीत कर अपने नाम किया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में आयोजित किया गया था जिसमें नेशनल लेवल पर ओपन प्रतियोगिता रखा गया था चारों छात्राएं आत्मानंद स्कूल में अपने कोच सुशीला के साथ रोज प्रैक्टिस करती है। चारों छात्राओं ने अपनी जीत और मेडल अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को समर्पित करने की बात कही। वही विद्यालय के इतने बड़े उपलब्धि जहां एक ही नेशनल लेवल के प्रतियोगिता में चार प्रतिभागियों ने 5 मेडल जीत कर लाए हैं, इस अवसर पर प्रतिदिन की असेंबली में चारों छात्राओं का सम्मान सर्टिफिकेट देकर प्राचार्य विकास नायक राॅय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इसके साथ साथ विद्यालय के पूर्व छात्र हर्ष कश्यप जिनका चयन इंडियन आर्मी में हुआ है एवं अनुभव शर्मा जिनका चयन एयरफोर्स में हुआ है उन दोनों को भी आज मंच से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button