छत्तीसगढ़

CG- युवक पर चाकू से हमला….नए साल के ठीक दूसरे दिन धमतरी में चाकूबाजी की वारदात…जाँच में जुटी पुलिस….


छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर चाक़ूबजी की घटना हुई…युवक ने युवक की चाकू से वार किया…देर रात युवक के पेट और पीठ पर वार किया गया…युवक का अतड़ी बाहर आया,जिला अस्पताल से युवक रिफर किया गया है…वहीं एक अन्य युवक बीच बचाव में घायल हो गया…

धमतरी जिले कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुन्दरगंज वार्ड में देर रात चाक़ू बाजी की घटना हो गई। इस घटना ने वार्ड में सनसनी फ़ैल गई है।युवक पर जानलेवा हमला करते हुए युवक के पेट और पीठ में चाकू से वार किया गया है। जानकारी मिलती ही मौके पर परिवार के कुछ सदस्य पहुचे। घायल अवस्था में युवक के परिजनों ने जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर रिफर कर दिया गया।पुलिस को सुचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई..

बताया जा रहा है कि सुंदर गंज वार्ड निवासी मनीष सिन्हा को देर रात चाकू से हमला किया गया। मनीष सिन्हा के भाई ने बताया कि वह घर में खाना खा रहे थे तभी अचानक हो अल्लाह का आवाज सुनकर वह बाहर निकले तभी मोहल्ले वाले ने उनके भाई मनीष सिन्हा को चाकू मार देने की सूचना मिली जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब घायल मनीष सिन्हा के भाई जिला अस्पताल पहुंचे तो उनके पेट और पीठ में गंभीर चोटे लगी हुई थी पेट से अतरी बाहर निकला हुआ था और खून से लथपथ था यह भी बताया जा रहा है कि बचाव में बताया जा रहा है की घायल मनीष सिन्हा व रोहन ठाकुर खाना खाने के बाद घुमने के लिये सिहावा चौंक के पास हिन्दु अनाथालय के पास बैठ कर तीनो बात चित कर रहे थे। तभी मोहल्‌ले का साहिल खत्री पास में आया और बात चित कर रहे थे उसी दौरान मनीष सिन्हा से पुरानी पैसा कि लेन देन की बात को लेकर साहिल खत्री घुस्से में आकर अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से मनीष सिन्हा के पेट और पीठ में मारकर गंभीर चोट पहुंचाया। चाकु से पेट पर मारने से अतडी बाहर निकल गया।एवं पीठ में चोट लगा।साहिल खत्री चाकू से मारने के बाद भाग गया।घायल मनीष सिन्हा उपचार हेतू जिला अपस्ताल ले जाया गया। बीच बचाव करने पर एक युवक चोट भी लगा।

Related Articles

Back to top button